जबलपुर

आधी रात बस स्टैंड स्थित होटल में चले चाकू, लूट आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद 

जबलपुर यश भारत।ओमती थाना अन्तर्गत बस स्टैंड स्थित होटल में खाना पार्सल करने के विवाद को लेकर दो युवकों ने होटल कर्मचारियों को कमर के पीछे चाकू मार दी ,वहीं दूसरी तरफ होटल के मालिक द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया तो उसे भी धक्का देकर होटल से बाहर कर दिया गया और होटल के गल्ले से पैसे व काउंटर में रखे मोबाइल को निकाल कर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड स्थित होटल श्रीरस में रात को 11:45 पर होटल कर्मचारी द्वारा होटल को बंद करने दुकान की शटर जैसे ही लगा रहा था वैसे ही दूसरी तरफ से भरतीपुर निवासी दो युवक गणेश सोनकर एवं बाबा सुनकर होटल पहुंचे और खाने के लिए विवाद करने लगे ।होटल कर्मचारी अतुल पटेल ने उन्हें यह कह दिया कि होटल अब बंद हो गया है परंतु दोनों युवक खाने को पार्सल करने की बात पर लेकर अड़े रहे, जिसका विरोध करने पर होटल कर्मचारी अतुल को इन दोनों युवकों द्वारा कमर के पीछे चाकू मार दी गई। इसी के साथ जब होटल के मालिक अजय जायसवाल ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की तो इन युवकों ने होटल मालिक को धक्का दे दिया और साथ ही साथ होटल के गल्ले से 10 से 15 हजार रुपए व काउंटर में रखे मोबाइल को निकालते हुए लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश प्रारंभ कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ चाकू बाजी एवं लूट की घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है

Screenshot 2023 11 26 03 29 40 49 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6
                                 घटनास्थल
IMG 20231126 032806
                            होटल कर्मचारी व मालिक

 

 

Related Articles

Back to top button