जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
पत्थर से कुचलकर अधेड़ की हत्या : घसीटते हुए पटक दिया पत्थर

दमोह जिले के पथरिया नगर में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई। घटनाक्रम बुधवार सुबह करीब 7 बजे का बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों की निशानदेही पर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।घुम्मन ने कहा कि सुबह 5 बजे मेरा भाई चाय पीने के लिए कृषि उपज मंडी के पास एक दुकान पर गए हुए थे। इसी दौरान वहां पर शरद अहिरवार और मनीष अहिरवार ने मेरे भाई के साथ मारपीट की, और उनकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि आरोपियों ने पहले मारपीट करते हुए घसीटा और कृषि मंडी के गेट के बाजू में ले गए और वहां पर सिर पर पत्थर पटक पटक कर उनकी हत्या कर दी। परिजनों की निशानदेही पर थाना प्रभारी रजनी शुक्ला ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।