शहपुरा में दरिन्दगी के बाद 10वीं की छात्रा का अपहरण : परिजनों ने कहा- साथ में ही पढऩे वाला नाबालिग लेकर भागा, मामला दर्ज
जबलपुर, यशभारत। शहपुरा में अभी नाबालिग से बलात्कार की घटना की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि फिर 10 कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आ गया। जिससे जहां क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति हैै,वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, अपह्त छात्रा को खोजने जगह-जगह दबिश दे रही है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम के निवासियों ने थाने पहुंचकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी अचानक घर से लापता हो गयी। उन्होंने बेटी के गायब होने के बाद आसपास पूछताछ की, रिश्तेदारों, मोहल्लेवालों से पूछा लेकिन किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी। जिसके बाद वह थकहार कर थाने पहुंचे है।
साथ में ही पढ़ता है नाबालिग
पुलिस ने बताया कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि किशोरी के ही साथ में पढऩे वाले एक नाबालिग छात्र ने किशोरी को अगवा किया है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अब उक्त नाबालिग को खोजने में जुटी है। जिसके चलते आसपास सहित रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और शहर के प्रमुख मार्गों के पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज चैक कर रही है।