जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मेले में यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सुधार कार्य में किया परिवर्तन

निरस्त व मार्ग परिवर्तित की गाड़ियों को पूर्व की तरह बहाल कर दिया गया

 

 

जबलपुर यशभारत।
पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत कटनी-बीना सेक्शन में सागर के निकट गणेशगंज स्टेशन पर होने वाले रेलवे द्वारा रेलवे ट्रैक पर किए जाने वाले सुधार कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि गणेशगंज स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय जो पूर्व में लिया गया था उसे कुंडलपुर एवं मैहर मेले में आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आगामी समय से प्रारंभ होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। जिससे कि यात्री गाड़ियों का परिचालन पूर्व की भांति हो सकेगा और यात्री कुंडलपुर एवं मैहर मेले सहित अन्य धार्मिक स्थलों में बिना किसी व्यवधान के आना-जाना कर सकेंगे।
इन गाड़ियों को पूर्व की तरह बहाल किया गया
1) गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 16 ऊतक 03 ट्रिप के लिए।
2) गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस 15 ऊ से 17 अप्रैल तक 03 ट्रिप के लिए।
3) गाड़ी संख्या 06603 बीना- कटनी मुडवारा मेमू 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 03 ट्रिप के लिए।
4) गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा- बीना मेमू 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 03 ट्रिप के लिए।
5) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 03 ट्रिप के लिए।
6) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 03 ट्रिप के लिए।
7) गाड़ी संख्या 22161 भोपाल- दमोह एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 03 ट्रिप के लिए।
8) गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 03 ट्रिप के लिए।
9) गाड़ी संख्या 11703 रीवा- डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 14 अप्रैल को 1 ट्रिप के लिए।
10) गाड़ी संख्या 11704 डॉ अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 16 अप्रैल को 1 ट्रिप के लिए।
11) गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 03 ट्रिप के लिए।
12) गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 03 ट्रिप के लिए।
सोमनाथ का मार्ग परिवर्तित गाड़ी भी पूर्व की तरह बहाल की गई
जबलपुर से चलकर कटनी बीना मार्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 15 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग से ही जाएगी इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस 15 अप्रैल को जबलपुर मंडल में अपने निर्धारित मार्ग वाया बीना, कटनी मार्ग से होकर आएगी।
11601/ 11602 बीना- कटनी-बीना मेमू एक्सप्रेस का गणेशगंज स्टेशन पर स्टॉपेज
गाड़ी संख्या 11601 एवं 11602 बीना- कटनी-बीना मेमू एक्सप्रेस का अप एवं डाउन दोनों दिशा में गणेशगंज स्टेशन पर रुक कर गंतव्य को जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu