KATNI NEWS:- चोरी की बाइक लिए बाईपास में खड़ा था चोर, सतना से चोरी हुई मोटर सायकिल कुठला पुलिस ने की जब्त, चोर भी चढ़ा हत्थे
कटनी। पुलिस अधीक्षक जिला कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस द्वारा गत दिवस एक बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया की गत 13 सितंबर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति मो0सा0 MP-20-MG-8085 लिये सन्देहास्पद स्थिति मे चाका वायपास पर मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम आयुष उर्फ निक्की उर्फ मंकी ठाकुर पिता रामकेश ठाकुर उम्र 24 साल निवासी प्रेम नगर वार्ड क्र 03 कंटगी जबलपुर का होना बताया। जब उससे मोटर साईकिल के संबंध मे दस्तावेज पूछा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दे सका। पूछताछ में उसने सतना जिले से मोटरसाइकल चोरी करना स्वीकार किया। उक्त मोटर सायकिल को धारा 41(1-4) द.प्र.सं. एवं 379 भादवि के तहत जप्त किया गया है।
बाइक चोर को पकड़ने में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में उनि. के.के सिंह, आर. सत्येन्द्र सिंह, आर. दीपक सिंह, आर. अभय यादव, साईबर सेल आरक्षक अजय साकेत, आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।