KATNI NEWS:- कांग्रेस की पहली सूची में आ सकते बड़वारा और बहोरीबंद के नाम : 15 सितंबर तक जारी होगी उम्मीदवारों की पहली सूची
कटनी, यशभारत। 15 सितंबर तक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। प्रत्याशियों को लेकर लगभग अंतिम सहमति बन चुकी है। दिल्ली में होने वाली बैठक में 103 नामों की पहली सूची पर अंतिम मुहर लगेगी। इस सूची में कटनी जिले की चार सीटों में से बहोरीबंद और बड़वारा के उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। इसके बाद विजयराघवगढ़ तथा अंत में मुड़वारा की टिकट तय होगी। गौरतलब है कि भाजपा ने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। अब कांग्रेस की सूची जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। हमारे राजधानी स्थित सूत्र बताते हैं कि टिकट को लेकर माइक्रोलेवल तक तमाम कवायद जारी है। कांग्रेस पहली सूची में 103 सीटों के टिकट घोषित करने की तैयारी में है। इसके लिए नई दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होने जा रही है। बैठक में हाईकमान पहली सूची को फाइनल कर देगा। दरअसल कांग्रेस की 15 सितंबर तक पहली सूची जारी करने की तैयारी है। इसमें वर्तमान विधायकों के टिकट रहेंगे। बड़वारा से विधायक विजयराघवेंद्र बसन्त सिंह का नाम तय माना जा रहा है। वैसे यहां अजय गोंटिया भी प्रयास कर रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जिन 66 सीटों पर चुनाव हारती रही है, उनके टिकट पहले तय कर दिए जाएंगे। इन सीटों में कटनी जिले की मुड़वारा सीट भी शामिल है, लेकिन यहां को लेकर कांग्रेस कुछ अलग ही स्ट्रेटजी पर काम कर रही है। सूत्रों की मानें तो मुड़वारा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा को तब तक होल्ड पर रखा जाएगा, जब तक भाजपा का चेहरा सामने न आ जाये। कांग्रेसी मान रहे हैं कि टिकट कटने की सूरत में भाजपा का कोई नेता दल बदल कर सकता है। उस स्थिति में कांग्रेस की योजना क्या होगी, इसको अभी गोपनीय रखते हुए सही समय का इंतजार किया जा रहा है। खबर है कि आज कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल भोपाल आ रहे हैं। वे यहां प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए प्रभारियों की मीटिंग लेंगे। कांग्रेस का फोकस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में है।
सर्वे और फीडबैक के आधार पर टिकट
जानकारी के अनुसार कांग्रेस सर्वे और फीडबैक के आधार पर टिकट तय करेगी। गौरतलब है कि जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों से मिले पैनल पर 2 से 5 सितंबर तक कांग्रेस के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह से चर्चा कर चुके हैं , साथ ही आल इंडिया कांग्रेस कमेटी और पीसीसी के द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार विधानसभावार प्रत्याशियों के टिकट तय होंगे। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकार रहे सुनील कानुगोलु की प्रत्येक जिले में 9 सदस्यीय टीम ने सर्वे किया हैए। उनकी सर्वे टीम में 500 से ज्यादा सदस्य शामिल थे, जिन्होंने प्रत्येक विधानसभा में जाकर उम्मीदवारों को लेकर सर्वे किया है। मप्र विधानसभा चुनाव में टिकटों के पैनल से सिंगल नाम तय करने के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की यह पहली मीटिंग है । इसमें सभी सीटों पर सिंगल और कुछ सीटों पर डबल नाम कर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज दिए जाएंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस में टिकट वितरण का एक मात्र फार्मूला जिताऊ उम्मीदवार है।