इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

KATNI NEWS:- रेलट्रैक के किनारे नाले में मिली महिला की सिरकटी लाश, एरिया मैनेजर कार्यालय के समीप की घटना, GRP ने शुरू की जांच

 

कटनी। बिलासपुर-कटनी रेलखंड के एनकेजे रेलवे यार्ड में सी-केबिन के समीप बीसीएन एरिया मैनेजर कार्यालय के पास एक अज्ञात महिला की रेलवे ट्रैक पर सिरकटी लाश मिली है।
लाश 20 से 25 दिन पुरानी बताई जा रही है क्योंकि सिर कंकाल बन चुका है और लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यार्ड में लगभग 40 वर्षीय महिला की लाश मिली है।
महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण होना बताया जा रहा है। महिला के शरीर में सिर्फ एक कपड़ा मिला है। लाश मालगाड़ी के नीचे कई दिनों से पड़ी हुई थी। जीआरपी ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर लोगों की आवाजाही नहीं होती वहां पर महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति है।
एक पैर व हाथ भी गायब
महिला का शव का एक हाथ व एक पैर नहीं मिला है। घटना स्थल के आसपास जीआरपी ने तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस घटना में लोगों ने अंदेशा जताया है कि ट्रेन हादसे के कारण कहीं फंसकर न चला गया होगा। वहीं इस मामले को संदिग्ध परिस्थितियों से भी जोडक़र देखा जा रहा है। बहरहाल जीआरपी मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
निर्जन स्थान पर मिला शव
एक जानकारी में बताया गया कि जिस स्थान पर महिला की लाश मिली है वहां पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा कोई नहीं जाता। जीआरपी को आरपीएफ पोस्ट के कर्मचारियों ने बताया है कि यहां पर लोग नहीं जाते हैं। इधर लोहा और कोयला चोरी करने वाले लोग पहुंचते हैं। अब यह महिला यहां पर कैसे पहुंची और हादसे का शिकार हुई यह बड़ा सवाल है। वहीं जीआरपी अब तक महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है।
इनका कहना
जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने घटना की जानकारी देते हुए कहा की अज्ञात महिला की सड़ी.गली लाश मिली है। जिसका सिर धड़ से अलग था। एक हाथ व पैर भी नहीं मिला। लाश 20 से 25 दिन पुरानी लग रही है। शव को कब्जे में लेकर पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu