
नई दिल्ली एजेंसी। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं। सोशल मीडिया के आधार पर कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस से अलविदा कह दिया है। हालांकि कमलनाथ ने खुद में दिल्ली में पत्रकारों को जवाब दिया है कि इतना उत्साहित होने की जरूरत नहीं है कुछ भी होगा उससे पहले जानकारी आप सभी को दी जाएगी। इधर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दोनों का भाजपा में जाना लगभग तय ही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा-ये खबरें निराधार हैं। क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ के भाजपा में जाने की उम्मीद ही नहीं करनी चाहिए। सोशल मीडिया की खबरों पर भरोसा किया जाए तो नकुलनाथ ने अपने एक्स एकाउंट से भी कांग्रेस का लोबो हटा दिया है। हालांकि अभी तक कमलनाथ-नकुलनाथ और भाजपा पार्टी की तरफ से उनके बीजेपी में शामिल होने की अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है।
कोई कहीं नहीं जा रहा है- घनघोरिया
कांग्रेस के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री एवं वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे. जब वे ही कहीं जाएंगे ही नहीं, तो अन्य विधायकों के जाने का सवाल ही नहीं. उन्होंने कहा कि ये तो नकुलनाथ ही बताएंगे. लखन घनघोरिया के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा कहीं जाने का कोई इरादा नहीं है. कांग्रेस में मची भगदड़ पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की प्रेशर पॉलिटिक्स है. ईडी और आईटी का भय दिखाकर लोगों को डरा रहे हैं. जो डर रहा है वे बीजेपी में जा रहा है. जो भी कयास लगाए जा रहे हैं उनका जवाब भविष्य में मिलेगा, सबकुछ भविष्य के गर्भ में है।