कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या : घर का राशन बेचने से मना कर रही थी मां ,जमीन पर पटक पटक कर दी दर्दनाक मौत
सिवनी यश भारत | जिले के बरघाट थाना अंतर्गत साल्हे कला गौडीटोला में एक महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने जानकारी देते हुए बताया की बरघाट ग्राम साल्हे कला गौडीटोला में 18 जुलाई को सूचना मिली थी कि एक महिला परमिला की मृत्यु हो गई है। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर महिला के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया था। वहीं पता चला था कि विनोद इडपाचे ने अपनी मां परमिला बाई के द्वारा घर के राशन बेचने से मना करने पर हाथ मुक्को से मारपीट की थी।
और घसीटते हुये घर के अंदर ले जाकर लकडी की तखत में पटकर हत्या की थी। अरोपी विनोद इडपाचे के विरूद्ध अपराध धारा 103 (1) भास्तीय न्याय संहिता का कायम किया गया था। और तलाश की जा रही थी। जहां रात्रि में आरोपी विनोद पिता स्व. वीरिसंह इडपावे जाति गोंड उम्र 35 साल निवासी साल्हेकलों मोंडीटोला थाना बरघाट जिला सिवनी को गिरफ्तार का लिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीश बैस, उप निरीक्षक ठाकुर सिंह सय्याम, प्रधान आरक्षक संतोष मर्सकोले, रविकांत ठाकुर, जिनेन्द्र ठाकुर, आरक्षक राजेन्द्र कटरे, संजू उइके, मुकेश नवरेती, नेपेन्द्र चौधरी, अजय युवनाती शामिल रहे।