कबाड़ गोदाम विस्फोट हादसा: 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 मई तक पुलिस ने लिया रिमांड पर
1 मई तक पुलिस ने लिया रिमांड पर
कबाड़ गोदाम विस्फोट हादसा: 2 आरोपी गिरफ्तार,
जबलपुर,यशभारत। खजरी खिरिया बाईपास पर स्थित रजा मेटल इंडस्ट्रीज के कबाड़ गोदाम हादसे के 24 घंटे बाद दर्ज की गई 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर के मामले में पुलिस ने फहीम कबाड़ी, सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए अधारताल पुलिस ने दोनों को 1 मई तक की रिमांड पर लिया है जिससे मामले की पूरी पूछताछ की जा सके। वहीं मोहम्मद शमीम की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमीम का बेटा फहीम और उसका पार्टनर सुल्तान अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फहीम तथा सुल्तान के अलावा पुलिस ने फैसल, इमरान, अरमान तथा शमीम कबाड़ी के कुछ राजदारों को उठाया है। उधर शनिवार दोपहर से राष्ट्रीय एजेंसियां अपने स्तर पर जांच कर रहीं हैं। विदित हो कि गत गुरूवार दोपहर 12.15 बजे खजरी खिरिया बायपास स्थित शमीम के कबाड़ के गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी।
०००००००००००००
००००००००००००००