कबाड़ गोदाम हादसाः गोदाम से 300 लीटर अवैधर डीजल जप्त, एसडीएम की की कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। अधारताल खजरी खिरिया बायपास स्थित कबाड़ गोदाम में हुए हादसे के बाद प्रशासनिक जांच तेज हो गई है इसी के तहत एसडीएम पनागर और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोदाम में अवैध रूप रखे 300 लीटर डीजल को जप्त करते हुए मामला दर्ज किया है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पनागर संभाग अभिषेक निर्देशन में खजरी खिरिया मे बने कबाडियो के गोदाम चेक किया गया। चेकिंगके दौरान एन. आई ट्रेडर्स जहाँ लोहे, प्लास्टिक, कपडा के कबाड व अन्य प्रकार के कबाड रखे हुये थे उन्ही के बीच मे तीन नग ड्रम जिनमे दो ड्रम प्लास्टिक के व एक ड्रम लोहे का था जो प्रत्येक ड्रम 200 लीटर का था जिसको चेक किया गया जो प्रत्येक के अंदर आधा भरा हुआ डीजल पाया गया। प्रत्येक ड्रम मे 100 लीटर डीजल करीबन था कुल 300 लीटर डीजल करीबन था। इस संबंध में कबाड़ गोदाम देख-रेख कर रहे हैं इरशाद अहमद पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह डीजल खुद का है। इरशाद से लाईसेंस व दस्तावेज मांगे गये जो मोके पर इरशाद अहमद के द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। गौदाम के आस पास अन्य वेयरहाउस, कबाड के गोदाम है। अनावेदक इरशाद के द्वारा अपने गोदाम मे आगजनी से बचाने हेतु कोई भी उपाय नही किये गये थे। इतने अधिक ज्वलनशील पदार्थो के भंडारण से जान-माल की हानि हो सकती है एवं लोगो के जीवन में सकंट उत्पन्न हो सकता है जो इरशाद अहमद का कृत्य धारा 285 ताहि 3ध्7 ई.सी एक्ट का पाया जाने से उक्त तीनो ड्रमो को जिसमे कुल 300 लीटर करीबन डीजल कीमती करीबन 28000ध्रू को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया चूंकि मामला जमानतीय होने से अभियुक्त इरशाद अहमद को मौके पर धारा 41 (क) जाफौ का नोटिस तामिल कर माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया एवं गवाहो के समक्ष घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया। बाद हमराह स्टाफ, गवाहान एवं जप्ती माल को सुरक्षार्थ थाना लाया गया । जप्ती की प्रति मालखाना प्रभारी को दी गयी। अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।