स्कूल में जूनियर सीनियर आपस में भिड़े पुलिस ने प्रारंभ की जांच
जबलपुर यश भारत।
गढा थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूलों में के छात्रों का आपस में विवाद हो गया। जिसके चलते मारपीट की नौबत आ गई, सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र के ऊपर हमला कर दिया। जिससे छात्र के सिर पर चोटें आई हैं। पीड़ित छात्र को चोट लगने की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली, तो वे तत्काल ही अपने बच्चों को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पूरे मामले की जानकारी देते हुए गढ़ा थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि, शक्तिनगर स्थित पुष्पांजलि स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले छात्र और कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले सीनियर छात्र के बीच आपस में विवाद हो गया था, जिसके कारण एक छात्र ने दूसरे छात्र के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। पीड़ित छात्र के सिर में चोट आई है। पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले सीनियर छात्र के द्वारा उसे आए दिन परेशान किया जाता था और उससे पैसों की मांग की जाती थी। जिस पर उसने पैसे देने से मनाकर दिया, तो सीनियर छात्र के द्वारा अपने जूनियर छात्र की बेतहाशा पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र को धक्का दिया तो वह जमीन पर गिर पड़ा। जूनियर छात्र का सिर पत्थर से जा टकराया। जिसके चलते वह लहुलुहान हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद सीनियर छात्र वहां से भाग निकला। पुलिस ने पीडित छात्र के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।