
जूडा प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 24 नवबंर से
पहली बार नाईट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा जूडा प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन 24 नवम्बर से किया जा रहा है। प्रीमियर लीग का शुभारंभ 24 नवंबर को मेडिकल कालेज के ग्राउंड में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो नवनीत सक्सेना, विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा, सुपरस्पेशलिटी हॉम्पिटन के डायरेक्टर डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा रहेंगे।
यह जानकारी जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष डॉक्टर शुमांशु शर्मा ने दी। आयोजन समिति ने बताया प्रीमियर लीग 24 नवंबर से लेकर 28 नवंबर के बीच क्रिकेट मैच मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड में खेले जाएंगे। सभी 6 बजे से 5 टीमों के बीच 10 मैच शाम से लेकर रात 12 बजे के बीच खेले जाएंगे। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है जब रात्रि टूर्नामेंट आयोजित होगा। विजेता टीमों को समापन अवसर पुरस्कृत किया जाएगा । टीमों में यूजी, पीजी, कसल्टेंट, जूनियर डॉक्टर्स शामिल होंगे।







