पत्रकार श्री अरुण शुक्ला स्मृति अरुणोदय पत्रकारिता सम्मान व पुरस्कार वितरण 20 को विनोद पुरोहित इंदौर होंगे सम्मानित: अबिशंकर नगाईच , अनूप जैन , अभिषेक तिवारी ,हर्षित चौरसिया,अंकित उपाध्याय , कुमार इंदर न्यूज व शिवांजलि वर्मा होंगे पुरस्कृत

जबलपुर। पत्रकार श्री अरुण शुक्ला स्मृति पत्रकारिता अरुणोदय सम्मान व पुरस्कार, श्रीमती माया शुक्ला स्मृति महिला पत्रकारिता पुरस्कार व श्रीमती सुशीला शुुक्ला स्मृति श्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार समारोह अरुणोदय 2025 का आयोजन इस वर्ष भी पं.अरुण शुक्ला के जन्मदिन एवं निर्वाण तिथि 20 फरवरी को अरुणोदय यशभारत कार्यालय परिसर शताब्दिपुरम उखरी में गरिमामय माहौल में भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इसके लिए चयन समिति की बैठक में चुनिंदा कलमकारों का चयन किया गया। यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष श्री अरुण शुक्ल स्मृति वरिष्ठ पत्रकारिता सम्मान स्वतंत्र पत्रकार श्री विनोद पुरोहित इंदौर को प्रदान किया जाएगा। जबकि पत्रकारिता पुरस्कार अबिशंकर नगाईच-पत्रिका, अनूप जैन दैनिक भास्कर , अभिषेक तिवारी -नई दुनिया,हर्षित चौरसिया पीपुल्स , अंकित उपाध्याय प्रदेश टुडे और इलेक्ट्रानिक मीडिया से कुमार इंदर न्यूज 24 को दिया जाएगा। जबकि श्रीमती माया देवी श्रेष्ठ महिला पत्रकारिता पुरस्कार शिवांजलि वर्मा हितवाद को प्रदान किया जाएगा।
डायरेक्टरी अरुणोदय 2025 का होगा विमोचन
समारोह के दौरान यशभारत की टेलीफोन डायरेक्टरी अरुणोदय 2025 का विमोचन किया जाएगा।
श्रेष्ठ पत्रकारों का चयन शहर के प्रतिष्ठित संपादकों की चयन समिति हिन्दी एक्सप्रेस के संपादक रविन्द्र वाजपेयी, दैनिक भास्कर के समाचार संपादक पंकज शुक्ला, पत्रिका के संपादक राजेन्द्र गहरवार,नई दुनिया के संपादक उज्जवल शुक्ला ,जयलोक के सच्चिदानंद शेकटकर, प्रदेश टुडे के पवन पांडे,यशभारत के प्रवीण अग्रहरि ने किया।