जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
फर्जी उपार्जन केंद्र मामले में तीसरी बड़ी कार्रवाई : कारपोरेशन के रीजनल मैनेजर सहित चार शाखा प्रबंधक हुए सस्पेंड
मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के रीजनल मैनेजर सहित चार शाखा प्रबंधक हुए सस्पेंड

फर्जी उपार्जन केंद्र मामले में तीसरी बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के रीजनल मैनेजर सहित चार शाखा प्रबंधक हुए सस्पेंड
जबलपुर यश भारत। धन उपार्जन को लेकर यश भारत द्वारा जो फर्जी उपार्जन केदो का खुलासा किया गया था उसमें प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है एक और जहां दोपहर में विपणन संघ के जिला प्रबंधक को निलंबित किया गया था वहीं अब शाम को मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के रीजनल मैनेजर DK हवलदार सहित सिहोरा ब्रांच मैनेजर वीके पाठक पाटन ब्रांच मैनेजर आनंद पांडे शाहपुरा ब्रांच मैनेजर ऋतिक सिनोठिया और रिछाई ब्रांच मैनेजर एस के उपाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है इसके अलावा अब बारी वेयरहाउस संचालकों की है जिसमें FIR और ब्लैक लिस्टिंग की कार्रवाई होना बताया जा रहा है।