शताब्दीपुरम को लेकर जेडीए एक्शन मोड पर

तैयार हो रही व्यावसायियों की सूची, जल्द गिरेगी गाज
यशभारत की खबर का असर…
जबलपुर,यशभारत। शताब्दीपुरम स्थित जेडीए के ईडल्ब्यूएस आवासीय क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहीं व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर नगर निगम और जबलपुर विकास प्राधिकरण सख्त हो गया है। जानकारी के अनुसार जेडीए ने शताब्दीपुरम में एक बड़ी सूची बना ली है और अब विभाग द्वारा ऐसे संचालकों और आवास मालिकों पर बहुत जल्द गाज गिराने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। विदित हो कि यशभारत द्वारा पिछले कई दिनों से किसकी सरपरस्ती में तन रहे आवासीय भूखण्डों पर व्यावसायिक इमारतें के शीर्षक और मिला था आशियाना बनाने करने लगे व्यापार शीर्षक की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर आवासीय क्षेत्रों में होने वाले व्यापार की पोल खोल दी थी। खबर में संज्ञान लेते हुए जेडीए और नगर निगम के अधिकारियों ने सख्ती दिखाई और ऐसे भूखंड मालिकों की सूची बनाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं।
शताब्दीपुरम से शुरू होकर पूरे शहर में होगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार जेडीए की ये कार्रवाई अब शताब्दीपुरम से शुरू होकर पूरे शहर में चलेगी जिसमें आवासीय क्षेत्रों के भवनों में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने वालों पर कार्रवाई की जाना सुुनिश्चित की जाएगी। जिम्मेदारों का कहना है कि जांच के बाद संबंधित व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने वाले की लीज को जेडीए द्वारा निरस्त भी किया जाएगा।
०००००००००००००००