जबलपुर
जेल प्रहरी हुआ सस्पेंड, मेडिकल आईसीयू से कैदी के फरार होने का मामला
![जेल प्रहरी हुआ सस्पेंड, मेडिकल आईसीयू से कैदी के फरार होने का मामला 1 Untitled 2 copy 5](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-2-copy-5.jpg)
जबलपुर यश भारत। नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल से फरार हुए कैदी के मामले में जेल अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए जेल प्रहरी नरेश खंडाते को सस्पेंड कर दिया है।बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल मेडिसिन आईसीयू में भर्ती एक कैदी हथकड़ी तोड़कर उसे समय फरार हो गया जब उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस भी आराम फरमा रही थी। बताया जा रहा है कि नर्मदापुरम निवासी मुईन बबलू उर्फ पिता सलीम एक माह से भर्ती था जिसके शरीर में छाले थे और 6 माह से लकवा की एक्टिंग कर रहा था।कैदी को सबसे पहले 19 नंबर वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पैरालिसिस की शिकायत होने पर उसे मेडिसिन इस आईसीयू विभाग में शिफ्ट किया गया लेकिन आज सुबह कैदी अपने बेटे के साथ पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया था।