JABAPLUR NEWS – भटा – टमाटर के साथ बिक रही थी शराब: सब्जी के ठेले से 200 अवैध शराब

जबलपुर यश भारत।बेलबाग के भरतीपुर गुरंदी क्षेत्र में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब पुलिस ने सब्जी के ठेले लगाने वाले व्यापारी के पास से 205 अवैध शराब जप्त की सब्जी ठेला विक्रेता भटा टमाटर और आलू प्याज के साथ अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया।
थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि आज दिनॉक 24-11-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गुरंदी में शंकर मंदिर के पास सब्जी मण्डी में भरतीपुर छोटी खेरमाई मंदिर के पास का रहने वाला अजय सोनकर सब्जी के बीच में शराब के पाव बेचने हेतु छिपाकर रखे हुये सूचना पर हमराह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्रर, भूपेन्द्र सिंह, शेर सिंह, कवीन्द्र पटेल, मुन्ना बेन, मनीष सिंह, देवेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक पवन को हमराह लेकर दबिश दी, मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये अजय सोनकर उम्र 35 वर्ष सब्जी की दुकान में सब्जियों के बीच में 200 पाव देशी शराब बेचने हेतु छिपाकर रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।