जबलपुर: घूमने के बहाने दोस्त ने खींचे अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर किया यौन शोषण।
लोकलाज के भय से पीड़िता रही चुप, आरोपी ने उठाया नाजायज फायदा

जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक 22 वर्षीय युवती ने मनप्रीत सिंह पहवा नामक अपने ही दोस्त पर आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करने और उसका शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, करीब एक साल पहले युवती और मनप्रीत की दोस्ती हुई थी और उन्होंने एक-दूसरे का फोन नंबर साझा किया था।
लगभग तीन महीने पहले, मनप्रीत ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और वे साथ में घूमने गए। इसी दौरान, आरोपी ने युवती की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं। इसके बाद, उसने इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे और भी अश्लील तस्वीरें भेजने की मांग करने लगा।
लोकलाज के डर से युवती आरोपी के दबाव में आ गई और उसने कई बार अकेले में उससे मुलाकात की, जहाँ आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। बार-बार की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने 17 अप्रैल को आरोपी की बात मानने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए मनप्रीत ने युवती के घर पहुंचकर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके आपत्तिजनक फोटो युवती के पिता और भाई के मोबाइल फोन पर भी भेज दिए।
इसके बाद, युवती ने अपने परिवार को सारी बात बताई और उनके साथ थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी मनप्रीत सिंह पहवा की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर बदनामी की साजिश:
फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिला को किया बदनाम करने का प्रयास
एक अन्य घटना में, किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक 45 वर्षीय महिला को बदनाम करने की कोशिश की। महिला ने इस संबंध में घमापुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता के परिचितों को सोशल मीडिया पर एक अनजान आईडी से आपत्तिजनक संदेश मिले, जो महिला से संबंधित थे। संदेशों में महिला के अंतरंग संबंधों का दावा करते हुए उस पर अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। महिला की एक सहेली को भी इसी तरह के संदेश मिलने पर उसने महिला को इसकी जानकारी दी।
महिला ने अपने बेटे के मोबाइल फोन पर उस फर्जी प्रोफाइल को देखा, जिसमें अश्लील बातें लिखी हुई थीं और उसका नाम लिखकर अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। महिला ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। इसकी जानकारी होने पर आरोपी ने फर्जी प्रोफाइल पर महिला के बारे में और भी आपत्तिजनक बातें लिखना शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर महिला ने अब घमापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है।