जबलपुर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल डॉक्टर अमेरिका में होंगे सम्मानितः हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शिशिर सोनी एफ ए सी सी के लिए चयनित

जबलपुर, यशभारत। सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शिशिर सोनी को अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के फेलो (एफ ए सी सी) के लिए चुना गया । नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पदस्थ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शिशिर सोनी को अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के फेलो के लिए चुना गया है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा डॉ शिशिर सोनी को नव निर्वाचित फेलो के रूप में, 28-30 मार्च, 2026 को न्यू ऑरलियन्स, एलए में आयोजित वार्षिक वैज्ञानिक सत्र के प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा। एफ ए सी सी को कार्डियोलॉजी करियर में एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है जो की डॉ शिशिर सोनी ने 35 वर्ष की आयु में हासिल करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नवनीत सक्सेना सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ अवधेश प्रताप सिंह कुशवाह, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक ले कर्नल डॉ जीतेन्द्र गुप्ता, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुहेल सिद्दीकी और जबलपुर शहर के वरिष्ठ चिकित्सको ने बधाई प्रेषित की और इसे एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि के रूप में सराहा है।