जबलपुर एसपी ने लिखा पत्र : स्थानांतरण होने के बाद भी वर्षों से थाने में जमें पुलिस कर्मचारी, कार्य हो रहा प्रभावित

जबलपुर, यशभारत। पुलिस कार्यप्रणाली के अनुसार स्थानांतरण होने के बाद पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को वर्तमान पदस्थापना से पदच्युत होकर, निर्देशानुसार तबादला स्थान पर ड्यूटी ज्वॉइन करनी पड़ती है, लेकिन जबलपुर में स्थिति उलट है। दरअसल यहां स्थानांतरण होने के वर्षों बाद भी स्थिति ढांक के तीन पात है। जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारी अपना पद लगता है छोडऩे तैयार नहंी है। जिसके बाद जबलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने अब पत्र लिखा है। जिसको लेकर विभाग में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार शहर के अनेक थानों में ऐसेे दर्जनों कार्मचारी और अधिकारी बताए जा रहे है जिनका स्थानांतरण हुए वर्षों बीत गए लेकिन अभी तक वह थानों से रिलीव ही नहीं हुए। मामला जब जिले के नवागत एसपी श्री विद्यार्थी तक पहुंचा तो उन्हें पत्र जारी कर जवाव मांगना पड़ा।
यह है पत्र में
जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जिनका पूर्व में स्थानांतरण हो चुका है, वह तत्काल रिलीव हो जाएं। अन्यथा थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। इतना ही नहीं, आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
इन्होंने कहा…..
जिनका भी स्थानांतरण हो चुका है, उन्हें रिलीव करने को लेकर पत्र लिखा गया है। बहुत कम अधिकारी और कर्मचारी ही ऐसे है। पत्र लिखकर जबाव मांगा गया है।टीके विद्यार्थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर