कुख्यात बदमाश को पकडऩे गई जबलपुर पुलिस टीम पर नागपुर में हमला, आरोपी को शहर लेने के बाद एनएसए में में भेजा जेल

जबलपुर। संजीवनी नगर एवं क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक कुख्यात बदमाश को नागपुर में आरोपी के ठिकाने में दबिश दी जहां पुलिस टीम पर आरोपी ने साथियों के साथ हमला किया। हालांकि नागपुर की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया जिसे बाद में शहर लाने के बाद न्यायालय में पेश कर एनएसए मेें जेल भेज दिया गया हैं। पकड़े गए बदमाश को तीन थानों की पुलिस तलाश रही थी।
संजीवनी नगर थाना प्रभारी बी.डी द्विवेदी ने बताया कि अंकित उर्फ बड्डू पटेल 26 वर्षीय निवासी गढ़ा पुरवा का तिलवारा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास और गढ़ा थाने में दर्ज धारा 327 के प्रकरण में फरार था। इसके साथ संजीवनी नगर थाने में एनएसए वारंटी थी जो चार अप्रैल 2024 से लगातार फरार चल रहा था। शातिर बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल लगातार फरारी के दौरान वारदातें कर रहा था इसके साथ ही लोगों को डराता धमकाता था। नागपुर में दबिश देते हुये शातिर बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल को पकड़ कर थाना संजीवनी नगर लाया गया। एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तार केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया।
दांत से काटा, हमला किया
सूत्रों के मुताबिक ईनामी आरोपी को पकडऩे के लिए अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन के क्राईम ब्रांच के निरीक्षक गोपिन्द सिंह राजपूत, उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, प्रधान आरक्षक अमित पटेल अन्य रवाना हुए थे। नागपुर में आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई जहां कुख्यात बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला किया। साथ ही पुलिस टीम के कुछ सदस्यों को दांत से भी काटा है।
दहशत ऐसी की डरते है लोग
बदमाश के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी, आरोपी बड्डू उर्फ अंकित पटेल की लोगों में दहशत इतनी है कि लोग उसकी शिकातय करने या रिपोर्ट करने से डरते है एवं असुरक्षित महसूस करते हैं। आरोपी बड्डू उर्फ अंकित पटेल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्यवाही की गई थी लेकिन वे फरार चल रहा था।
दर्ज है 27 अपराध
शातिर बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल पिता चेतराम पटेल 26 वर्ष निवासी जोशी मोहल्ला पुरवा थाना संजीवनी नगर का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2013 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके खिलाफ 27 प्रकरण, हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार, अवैध वसूली, मारपीट, तोडफ़ोड, आम्र्स एक्ट आदि आदि के दर्ज है।
बीस हजार का था ईनाम
शातिर बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल की गिरफ्तारी पर अलग-अलग प्रकरणों में 20 हजार रूपये का ईनाम पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम घोषित किया गया था।