नशे के सौदागरों पर जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 महिलाओं सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

नशे के सौदागरों पर जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 महिलाओं सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 66 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने 6 मोबाइल फोन और 2 कारें भी जब्त की हैं।
पुलिस अधीक्षक का सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री प्रदीप शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
थाना प्रभारी मझौली श्री जयप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ पासिंग की दो कारों में गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सुहार नदी के पास सिहोरा रोड पर नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान एक्सयूवी 500 और स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई। दोनों वाहनों में टेप से लिपटे कुल 66 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान
एक्सयूवी 500 में सौरभ खरे (22), सत्यकला खरे (48), कंचन ठाकुर (24) और सोनू बर्मन (22) सवार थे। वहीं, स्विफ्ट कार में लखन बर्मन (20), ममता बर्मन उर्फ मुन्नी (50), और दीपक लोधी (21) सवार थे। सभी आरोपी सिहोरा निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गांजा सुंदरगढ़, उड़ीसा से लाकर कटंगी निवासी खित्तू उर्फ खिलावन लोधी को देने जा रहे थे।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 66 किलो 690 ग्राम गांजा, 6 मोबाइल और दो वाहन जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अमित मिश्रा, रचना पांडे, एएसआई रामसनेही पटेल, प्रधान आरक्षक अमित शुक्ला, आरक्षक छन्नूलाल, मनोज, क्राइम ब्रांच के एएसआई नरेश पासी, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, राजेश पांडे, अखिलेश पांडे, रूस्तम अली और साइबर सेल के उपनिरीक्षक कपूर सिंह व आरक्षक दुर्गेश ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी तस्करी पर लगी लगाम
जबलपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही।