जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पठानी सूट में जबलपुर पुलिस का हैदराबाद में आपरेशन,पुलिस की सक्रियता से बची युवती, विदेश में बेचने का था संदेह,प्रेमजाल में फंसाकर लड़की से आनलाइन निकाह का मामला

जबलपुर यश भारत। तिलवारा थाना अंतर्गत 18 साल की लड़की के साथ हैदराबादी युवक द्वारा बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा कर लड़की को हैदराबाद ले जायागया। ऐसी भी संभावना थी की लड़की को हैदराबाद ले जाकर दूसरे देश में बेचने की तैयारी थी परंतु जबलपुर पुलिस की सक्रियता से यह हो ना सका। पुलिस द्वारा जैसे ही थाने में लड़की की गुमशुदगी की जानकारी सामने आई उसके बाद थाने के साथ-साथ उच्च अधिकारियों की टीम ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए दो से तीन दिन में ही इस पूरे केस को सॉल्व कर दिया और सही सलामत युवती को पुनः जबलपुर लाने में सफल हो गए ।इसके साथ ही लड़की को प्रेम जाल में फंसाने वाले युवक को भी पुलिस ने हैदराबाद में ही धर दबोचा।

 

WhatsApp Image 2024 05 03 at 14.37.47

आनलाइन मुलाकात में ही निकाह का दावा– पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना के हैदराबाद स्थित बारंगल क्षेत्र के युवक की पहचान भेड़ाघाट स्थित युवती से हुई ।इसके बाद अपनी मीठी मीठी बातों में युवक द्वारा लड़की को शादी का झूठा प्रलोभन देकर फंसा लिया गया और हैदराबाद ले जाने की बात की गई ,इसके बाद युवती धीरे-धीरे युवक की बातों में आ गई। सूत्रों के अनुसार युवक जब युवती से फोन में बात किया करता था तभी से वह लड़की को अपने जाल में फंसने के लिए अपने क्षेत्र और एक विशेष धर्म की बातें किया करता था जिससे धीरे-धीरे युवती उसकी बातों से आकर्षित हो गई। इस बीच युवक द्वारा ऑनलाइन ही युवती से निकाह करने का नाटकीय दावा भी करने लगा।

बारंगल से पहुंचा नागपुर और फिर जबलपुर- नाटकीय आनलाइन निकाह के बाद युवक युवती को तेलंगाना ले जाने के लिए पीछे पड़ गया। इसके बाद युवती भी उसके साथ जाने तैयार हो गई और वह बस से वारंगल से नागपुर पहुंचा और नागपुर से जबलपुर आया, जहां पर इस शातिर युवक ने कई बार अपने फोन और सिम को बदला, क्योंकि उसे कहीं ना कहीं यह संभावना लग रही थी कि पुलिस उसे पकड़ सकती है और लड़की से जबलपुर में मिलकर बस में हैदराबाद ले गया।

बस में ही युवती ने वीडियो बनाकर परिवार वालों को डाला-पुलिसिया सूत्रों के अनुसार इस घटना से एक जुड़ा हुआ वीडियो पूरे शहर में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें की साफ तौर पर लिखा है की लड़की को विदेश में ले जाकर बेचने की तैयारी की जा रही है। यह एक वीडियो वायरल वीडियो है जिसकी यश भारत पुष्टि नहीं करता परंतु इसके पूर्व लड़की द्वारा अपने परिवार को स्वयं एक वीडियो बनाकर डाला जिसमें की युवती अपनी सहमति से युवक के साथ जाने की बात कही है। परंतु पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया कि उससे यह वीडियो जबरन बनवाया गया।

बस की बनावट से पुलिस को मिली लीड- चूंकि लड़की की गुमशुदगी का मामला कहीं ना कहीं ट्रैफिकिंग से भी जुड़ा समझ में आ रहा था, जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस प्रारंभिक तौर पर ही गंभीर हो गई और गंभीरता पूर्वक केस को सॉल्व करने में लग गई ,परंतु पूरे मामले में लड़की का पता लगाना अंधेरे में तीर चलाने जैसा था जैसे ही लड़की ने अपना वीडियो बनाकर परिवार वालों को डाला उसके बाद ही पुलिस युवती की पता साजी करने में एक्टिव हो गई ।वीडियो में कहीं ना कहीं बस की आवाज और बनावट को पुलिस ने पकड़ लिया और इस प्रकार की बसों की खोज शुरू कर दी। इसके बाद बस स्टैंड में पूछताछ करने के बाद पुलिस को काफी हद तक इस बात का पता चल गया कि युवक युवती किस ओर गए हैं।

लड़की की कॉल डिटेल से मिला तेलंगाना का सुराग- वहीं दूसरी तरह जैसे ही लड़की की कॉल डिटेल खंगाली गई तो यह बात सामने आई कि लड़की की तेलंगाना में लड़के से बातचीत होती थी। और बस की बुकिंग ने भी मामले को तेलंगाना की तरफ मोड़ दिया।

कोटकपल्ली हैदराबाद में पुलिसने युवक को पकड़ा –लीड मिलने के उपरांत पुलिस की टीम तुरंत ही हैदराबाद की ओर रवाना हो गई और उच्च स्तरीय अधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन के उपरांत पुलिस की टीम द्वारा तेलंगाना की पुलिस के साथ मिलकर युवक और युवती को पुलिस ने कोटकपल्ली में रास्ते में ही पकड़ लिया और जबलपुर लेकर वापस आ गए। सूत्र बताते हैं जब पुलिस इस युवक को पकड़ने गई तो युवक युवती को पुलिस पर संदेह न हो इसलिए उन्होंने हैदराबाद के क्षेत्रीय लिबास पठानी सूट को पहनकर ही इस ऑपरेशन को अंजाम दिया

लड़की ने ट्रेपिंग की बात को किया स्वीकार –पुलिस द्वारा शहर में लाकर जब युवती से महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई तो यह लड़की द्वारा युवक के बहलाए जाने की बात को स्वीकार कर लिया गया। युवती ने इस बात को भी स्वीकार किया कि युवक द्वारा लगातार उसे बड़े-बड़े वादे करके कहीं ना कहीं धार्मिक बातें करते हुए गुमराह किया गया।

युवती को विदेश ले जाकर बेचने की थी संभावना-वहीं दूसरी तरफ पुलिसिया सूत्रों के अनुसार युवती को कहीं ना कहीं शादी का झांसा देकर विदेश में ले जाकर बेचने की तैयारी भी थी क्योंकि कुछ दिन पूर्व हैदराबाद में लड़कियों को शादी का झांसा देकर विदेश ले जाकर सौदा करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ था हैदराबाद पुलिस ने इस गैंग में शामिल आठ विदेशियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार हुए सभी विदेशी ओमान और कतर के रहने वाले थे ।इस मामले में पुलिस ने निकाह कराने वाले तीन काजियों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें से एक काजी मुंबई का भी था ।इस गिरोह के लिए काम करने वाले कई स्थानीय लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।गिरफ्तार लोगों में चार लोग लॉज मालिक थे और पांच ब्रोकर . इन पर आरोप था कि ये विदेशी स्थानीय लोगों की मदद से गरीब लड़कियों का चुनाव करते थे. इसके बाद उनके मां-पिता या रिश्तेदार को उनकी शादी कराने का झांसा देकर अपने साथ ले जाते और विदेशों में सौदा कर देते. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कई बार लड़कियों को ही शादी का झांसा देकर बहला-फुसला लेते थे.

IMG 20240503 WA0043

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button