जबलपुरदेश

निष्पक्ष मतदान को लेकर कलेक्टर, एस पी, नगर निगम कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

चुनावी प्रक्रिया में अशांति का वातावरण निर्मित करने वालों पर की जायेगी कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

जबलपुर यश भारत ।विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने को लेकर शाम 6-30 बजे कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी तथा नगर निगम कमिश्नर स्वपनिल वानखड़े के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से निकाला गया।

निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान कराने प्रतिबद्ध -एस पी

पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान कराने के साथ साथ चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि अशांति का वातावरण निर्मित किया गया अथवा किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी।

संवेदनशील क्षेत्रों में निकला मार्च -फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बडी ओमती चौक, करंमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाने के सामने से होते हुये बडा फुहारा, कमानिया, कोतवाली थाने के सामने से राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोडानक्कास, अनवरगंज, बड़ी खेरमाई, भानतलैया, प्रेमसागर, शीतलामाई, कांचघर चौक, नारायण चौक, झामनदास चौक, चुंगी चौकी, सतपुला, व्हीकल मोड, शोभापुर, मडई, बिलपुुरा, सुभाष नगर, झंडाचौक, बडा पत्थर, गांधी चौक, मानेगांव तालाब, मुखर्जी चौक, सेंट ग्रेबियल स्कूल, मस्ताना चौक, मोनी तिराहा, व्हीकल मोड, शोभापुर फाटक, मिल्क स्कीम, अधारताल तिराहा, रद्दी चौकी, सिंधी कैंप, भानतलैया, घमापुर चौक बाये मुडकर बेलबाग तिराहा से बाये मुडकर छोटी ओमती चौक, भरतीपुर, होते हुये बडी अेामती, घंटाघर तक फ्लैग मार्च करते हुये कन्ट्रोलरूम में फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

ये अधिकारी रहे उपस्थित – फ्लेैग मार्च में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमति जयति सिंह ,अपर कलेक्टर मिशा सिंह , अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा , अपर कलेक्टर नाथूराम गौण, एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, तथा एस.डी.एम. अधारताल अनुराग सिंह, एस.डी.एम. रांझी कुलदीप पाराशर, एस.डी.एम. गोखपुर पंकज मिश्रा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश ंिसह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैट उदय भान सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा समस्त थाना प्रभारी शहर थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक जे.पी. आर्य विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे ।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकला मार्च – इसी प्रकार एस.डी.ओ.पी. सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री लोकेश डाबर तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा द्वारा अपने अनुभाग के थानों में फ्लैग मार्च किया गया, फ्लैग मार्च में अनुभाग के थाना प्रभारी एवं बल मौजूद था।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu