जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- चोरी का कोयला पकड़ा गया तो ड्रायवर ने पुलिस से हाथ जोड़कर कहा दोबारा नहीं करूंगा, एक बार माफ कर दोः देखे पूरा वीडियो
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली पुलिस ने कोयला से भरा एक छोटा हाथी और ड्रायवर को गिरफ्तार किया है। चोरी का कोयला पकड़े जाने के बाद छोटा हाथी का ड्रायवर पुलिस के सामने छोड़ने की गुहार लगाता रहा है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सिंघई काॅलोनी में छोटा हाथी लोडिंग वाहन में चोरी का कोयला लाया जा रहा है। मौके पर घेराबंदी कर लोडिंग आॅटो को रोकर चैक किया गया तो उसमें भारी मात्रा में कोयला लदा हुआ पाया गया। इस दौरान आॅटो चालक पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए बोल रहा था कि दोबारा ऐसा काम नहीं करेगा। एक बार उसे माफ कर दिया।
पुलिस से कहा यही रफा-दफा कर लो
जारी वीडियो में आॅटो का चालक पुलिस से साफ तौर पर कह रहा है कि साहब मामले को आगे मत ले जाओ, दोबारा कभी चोरी नहीं करेगा। एक बार उसे माफ कर दिया जाए चाहे तो मामला यही रफा-दफा कर दिया जाए।