JABALPUR NEWS यह अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा में लिप्त लोगों पर की गई कार्रवाई जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar

JABALPUR NEWS यह अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा में लिप्त लोगों पर की गई कार्रवाई जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar .अब यहां के पुलिस कंट्रोलरूम में पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई। अब बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(JABALPUR NEWS) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, परिविक्षाधीन आईपीएस आदर्श कांत शुक्ला के साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहातए रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य उपस्थित रहे।
JABALPUR NEWS यह अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा में लिप्त लोगों पर की गई कार्रवाई जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar

पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा बैठक में प्रमुख रूप से शहर में चाकू बाजी एवं तलवार बाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा सक्रिय गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये कठोर वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया कि यदि इनके द्वारा अवैध निर्माण किया गया है तो नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये अवैध निर्माण को ध्वस्त करायें।
JABALPUR NEWS यह अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा में लिप्त लोगों पर की गई कार्रवाई जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar

जिसके साथ ही बहुत से थानों की साफ -सफाई के (JABALPUR NEWS)साथ साथ थाने मे जप्त माल एवं जप्त वाहनों के प्राथमिकता के आधार पर डिस्पोजल के लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। अब उन्होंने कहा कि लंबित सीएम हैल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीपूर्ण निकाल करें।
यह भी पढ़े
जबलपुर से बीजाडांडी वैन में ढो रहे थे अवैध शराब : तस्कर से 60 हजार की मदिरा, वैन, मोबाइल जब्त
उसके साथ ही सीसीटीएनएस में सभी प्रकार की प्रविष्टियों को एवं रोड एक्सिडेंट के प्रकरणों का डाटा आई रेड एप में टाइम का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करें। पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा एक मंथ से अधिक अवधि के लंबित 420 भादवि एवं 376 भादवि के प्रकरणों की समीक्षा की गयी एवं निकाल के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। (JABALPUR NEWS)जिसके साथ ही लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की हर कोई सम्भव प्रयास कर दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया गया।
JABALPUR NEWS यह अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा में लिप्त लोगों पर की गई कार्रवाई जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar

तो नपेंगे थाना प्रभारी
अब यह के अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान ने सभी को निर्देशित किया कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थ/नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आसामाजिक तत्वों तथा काला बाजारी करने वालों, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं, चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। (JABALPUR NEWS)पुलिस कप्तान ने स्पष्ट रूप से थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार, जुआ-सट्टा आदि संचालित होगा उस थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही की जाएगी।
JABALPUR NEWS यह अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा में लिप्त लोगों पर की गई कार्रवाई जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar

यह भी पढ़े
बोलेरो से ले जा रहे थे साढ़े 12 लाख की अवैध शराब् खमरिया पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाइ
JABALPUR NEWS यह अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा में लिप्त लोगों पर की गई कार्रवाई जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar