JABALPUR NEWS बहनों का इंतजार खत्म कल CM शिवराज सींग चौहान इतने बजे खाते में डालेंगे लाड़ली बहना की पहली किश्त जाने पूरी डिटेल्स
JABALPUR NEWS बहनों का इंतजार खत्म कल CM शिवराज सींग चौहान इतने बजे खाते में डालेंगे लाड़ली बहना की पहली किश्त जाने पूरी डिटेल्स। मध्य प्रदेश में कल 10 जून को एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रदेश की गरीब एवं मध्यम वर्ग की सवा करोड़ बहनों के जीवन में खुशी आने वाली है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से एक-एक हजार रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करने जा रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर मुख्यालय से आज शाम 6 बजे राज्य स्तरीय समारोह में बहनों से संवाद करेंगे और सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर करेंगे।
JABALPUR NEWS बहनों का इंतजार खत्म कल CM शिवराज सींग चौहान इतने बजे खाते में डालेंगे लाड़ली बहना की पहली किश्त जाने पूरी डिटेल्स
अब ये योजना के प्रति महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। उसी का परिणाम है कि पांच मार्च को मुख्यमंत्री चौहान ने योजना की घोषणा की और सिर्फ 35 दिन में 1.25 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों का परीक्षण कर पात्र आवेदकों के खातों का केवाइसी का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया गया। परिणाम स्वरूप एक जून से पात्र बहनों को स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी अभियान चलाकर किया गया। प्रदेश की बहनों को इंतजार है 10 जून की शाम 6 बजे का, जब मुख्यमंत्री चौहान सभी पात्र बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दिन और इस टाइम को यादगार बनाने के लिए सभी जिलों में अनेक गतिविधियों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा।
JABALPUR NEWS बहनों का इंतजार खत्म कल CM शिवराज सींग चौहान इतने बजे खाते में डालेंगे लाड़ली बहना की पहली किश्त जाने पूरी डिटेल्स
CM मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि “मैं बहन-बेटियों के सारे आंसू पी जाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि उनका जीवन सुख-आनंद और प्रसन्नता से भरा हो। उन्हें आगे बढ़ने के सारे मौके मिलें।” रोजमर्रा के जीवन की छोटी-मोटी जरूरतों और मन की इच्छा का खर्चा, बहनें बिना चिक-चिक, बिना रोका-टोकी और बिना कठिनाई के कर सकें, इसीलिए उन्हें हर महीने 1000 रुपये उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आरंभ की गई। बहनों का आत्म-सम्मान भी बढ़ेगा और आत्म-विश्वास भी।
JABALPUR NEWS बहनों का इंतजार खत्म कल CM शिवराज सींग चौहान इतने बजे खाते में डालेंगे लाड़ली बहना की पहली किश्त जाने पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़े
मध्यप्रदेश : CM शिवराज का फिर मंच से एक्शन, निवाड़ी कलेक्टर और ओरछा तहसीलदार को हटाया
मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा जयंती और नर्मदापुरम के गौरव दिवस 28 जनवरी 2023 को प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू करने की घोषणा की थी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहनों को प्रति माह एक हजार रुपये मिलेंगे। यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो वह पहले की तरह मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म-दिन पांच मार्च को भोपाल के जम्बूरी मैदान से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लागू करने और उसके कार्यक्रम की घोषणा की।
JABALPUR NEWS बहनों का इंतजार खत्म कल CM शिवराज सींग चौहान इतने बजे खाते में डालेंगे लाड़ली बहना की पहली किश्त जाने पूरी डिटेल्स
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम है। जिनके पास पांच एकड़ से कम भूमि है। और जिन परिवारों में कोई आयकरदाता नहीं है ऐसे परिवारों की 23 से 60 आयु वर्ग की बहनों के बैंक खातों में प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये डाले जाएंगे। योजना में परिवार का आशय पति-पत्नी और बच्चे हैं। जिन बहनों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाने में मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने योजना में आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बहन कविता का आवेदन स्वयं भरवाया। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए समग्र आईडी नम्बर और आधार नम्बर जरूरी है। मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता नहीं है।
JABALPUR NEWS बहनों का इंतजार खत्म कल CM शिवराज सींग चौहान इतने बजे खाते में डालेंगे लाड़ली बहना की पहली किश्त जाने पूरी डिटेल्स
CM मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की ओर अगला कदम बढ़ाते हुए बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए लाड़ली बहना सेना भी बनाई जाएगी। यह सेना बहन-बेटियों की सुरक्षा, उनके मान-सम्मान के लिए तो काम करेगी ही, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने और बहनों को आगे बढ़ने में सहायता करेंगे।
यह भी पढ़े
मध्यप्रदेश : कोविड में माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे CM शिवराज
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को CM शिवराज का तोहफा, दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी
JABALPUR NEWS बहनों का इंतजार खत्म कल CM शिवराज सींग चौहान इतने बजे खाते में डालेंगे लाड़ली बहना की पहली किश्त जाने पूरी डिटेल्स