JABALPUR NEWS: भूसें के ढेर में छिपकर तीन दिन से नाग कर रहा था शिकार का इंतजार
बकरी को जकड़ने 8 फिट का लंबा अजगर खूंटे में लिपटा मिला

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के नीची गांव में वकील पटेल का परिवार तीन से दहशत में रात गुजार रहा था, दरअसल पूरा मामला एक नाग से जुड़ा है। तीन दिन से नाग एक भूसें के ढेर में झुपकर अपने शिकार का इंतजार कर रहा था। नाग के छिपे होने की वजह से पटेल परिवार का कोई भी सदस्य जानवरों के लिए भूसा लेने नहीं जा पा रहा था, तीन दिन से जानवर भूख से तड़प रहे थे। गांव के अन्य सदस्यों ने सर्प विशेषज्ञ पं गजेंद्र दुबे को सूचना दी जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ वकील पटेल परिवार के घर पहंुचे और भूसें के ढेर से नाग को अपने कब्जे में लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया।
बकरी बांधने के खूंटे में लिपटा मिला अजगर
इसी तरह गढ़ा थानांतर्गत सूपाताल कब्रिस्तान के पास रहने वाले रफीक खान ने सूचना दी कि उनके घर पर बकरी बांधने के खूंटे के पास एक बड़ा सा अजगर सांप बैठा है। सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार अजगर राक पाइथन है जो कि पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है। अजगर जहरीला नहीं होता है लेकिन इसकी पकड़ दम घोंटने वाली होती है। वहीं कोबरा में न्यूरोटाक्सिन जहर होता है जोकि पीड़ित व्यक्ति के नर्वस सिस्टम को जाम कर दिया करता है। यद्यपि जब तक सांप को छेड़ा ना जाए तब तक सांप किसी का नुकसान नहीं करते। बहरहाल दोनों सर्पों को बरगी के जंगल में छोड़ दिया गया है।