जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- मेहता पेट्रोल पंप के पास युवती से छेड़छाड़ ,शोहदे ने हाथ पकड़ कर कहां कर लो शादी ,मामला दर्ज

जबलपुर यश भारत । लॉर्डगंज थाना अंतगज़्त युवती के साथ छेड़छाड़ करने का एक मामला सामने आए हैं । थाने पहुंची युवती ने रोते हुए बताया की युवक बहुत दिन से उसके पीछे पड़ा है और जबरन प्रेम करने का दबाव डाल रहा है । उसने बताया कि वह मेहता पेट्रोल पंप के पास जा रही थी तब आरोपी ने हाथ पकड़ कर उससे ज्यादती करने की कोशिश की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दीपक जायसवाल लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था और रास्ते में आते-जाते छेड़छाड़ कर अश्लील तंज कस रहा था लेकिन लोक लाज के कारण वह सब सहती रहे । कल मेहता पेट्रोल पंप के पास आरोपी ने उससे शादी का प्रस्ताव रख दिया और अश्लील कमेंट करने लगा पुलिस आरोपी को तलाश में जुटी है।