JABALPUR NEWS: नगर निगम सहायक आयुक्त पर ऐसी मेहरबानी की निलंबन के दूसरे दिन ही बहाल
मृतक कर्मचारी का नाम चुनावी ड्यूटी फीड करने पर किया गया था निलंबित

जबलपुर, यशभारत। नगर निगम सहायक आयुक्त एवं प्रभारी स्थापना शाखा रचयिता अवस्थी का निलंबन और बहाली चर्चाओं में है। दरअसल निलंबन के एक दिन बाद ही सहायक आयुक्त को बहाल कर दिया गया, जबकि इतनी जल्दी बहाली संभव नहीं थी, क्योंकि सहायक आयुक्त ने चुनाव जैसे कार्य में लापरवाही की थी। इस काम में गलती करना मतलब बड़ी सजा का हकदार होना है। परंतु जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मेहरबानी ने सहायक आयुक्त को बचा लिया और एक दिन बाद ही उनका निलंबन समाप्त कर दिया। चर्चा ये भी है कि अगर यही निलंबन साधाहरण से कर्मचारी का होता तो उसे कई माह लग जाते हैं।
मालूम हो कि नगर निगम की सहायक आयुक्त एवं प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा रचयिता अवस्थी द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे गये नगर निगम के कर्मचारियों के डेटा बेस में मृत कर्मचारी रेखा साहू का नाम फीड कर दिया गया था, जिसके कारण मृत महिला कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई थी। अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचन कार्यालय के स्टॉफ द्वारा बार-बार संपर्क कर रचयिता अवस्थी को स्वयं उपस्थित होकर अति आवश्यक सेवाओं में तैनात नगर निगम के कर्मचारियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये थे। ताकि उन्हें चुनावी ड्यूटी से मुक्त रखा जाना है। इसी के साथ उन्हें ऐसे कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करने भी कहा गया, जिनसे निर्वाचन कार्य लिया जा सकता है। इसके बावजूद वे एक बार भी उपस्थित नहीं हुईं।
आदेशों की अवहेलना पर किया था निलंबित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके इस कृत्य को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 में निहित प्रावधानों के तहत जारी निलंबन आदेश में निलंबन काल के दौरान उन्हें परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कार्यालय से संबद्ध किया है।