जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS:- छप्पर में सांप ने किया चूहे का शिकार

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने बजरंग नगर निवासी अंजलि सोंधिया के कच्चे खपरैल मकान के छप्पर में सुबह ग्यारह बजे एक चार फीट लंबे सांप ने चूहे का शिकार कर लिया सांप को देखकर अंजलि और उसके परिजनों में दहशत व्याप्त हो गई थाना गढ़ा की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार पकड़ा गया सांप ट्रिंकेट प्रजाति का सांप है, जिसे आम भाषा में अलंकार तथा वन सुंदरी कहते हैं।ये सांप जहरीला नहीं होता । सांप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button