जबलपुरमध्य प्रदेश

JABALPUR NEWS, चाकू लेकर फैला रहा था दहशत पुलिस ने दबोचा

also reed…JABALPUR NEWS, बाइकों से निकाले गए तेज आवाज वाले साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न : 51 बाइक सवारों पर चालानी कार्रवाई, 2 बाइक जब्त

जबलपुर यशभारत/
नुनसर पुलिस चौकी के अंतर्गत सहसन ग्राम में किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में चाकू चमका रहे एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई से राहत की सांस ली उक्त कार्रवाई चौकी प्रभारी दुर्गेश मरावी एवं हमराह स्टाफ द्वारा की गई इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ईलाका भ्रमण के सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम सहसन में बटनदार चाकू लिये हुये है जो अपनी पैंट की जेब से बार-बार निकालकर लोगों को धमका रहा है जो ग्राम सहसन मे शनि देव मंदिर के पास खड़ा है। काली शर्ट पहना है जिसके सामने के बाल बड़े है की सूचना पर हमराह स्टाफ को सूचना से अवगत कराकर ग्राम सहसन रवाना हुये और शनि देव मंदिर के पास पहुचे तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विनोद चौधरी पिता परषोत्तम चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी सहसन का रहने वाला बताया पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अकरम कार्रवाई की गई/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button