JABALPUR NEWS- मूंग उपार्जन : 8 करोड़ 50 लाख की खरीद 6000 किसान भुगतान के इंतजार में
उपार्जन शुरू हुए बीत गया 1 माह का समय किसानों को नहीं मिला 1 रुपए
जबलपुर यश भारत। जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चल रही मूंग की खरीदी को शुरू हुए 1 माह का समय बीत गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक लगभग 6000 किसानों से 116500 क्विंटल मूंग की खरीद कर ली गई है । जिसका मूल्य 8 करोड़ 50 लाख रुपए होता है लेकिन इस रकम में से किसानों को एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते किसान अपने पैसों के लिए चक्कर काट रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जो आंकड़ा शासन के पास उपलब्ध है उसमें से लगभग सभी किसानों के डब्ल्यू एच आर बन चुके हैं। डब्ल्यू एच आर का मतलब होता है कि उक्त किसान का माल समिति द्वारा खरीद लिया गया है और उसे नियत गोदाम में जमा भी कर दिया गया है। जिसके बाद नियमों के अनुसार 24 घंटे के अंदर किसान के खाते में उसकी उपज की राशि आ जानी चाहिए लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी राशि का कोई अता-पता नहीं है।
फैक्ट फाइल
उपार्जन प्रारंभ 8 अगस्त
उपार्जित मात्रा 116500 क्विटल
किसानों की संख्या 5940
लंबित भुगतान 8 करोड़ 50लाख
इनका कहना
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो मूंग की खरीद की जा रही है उसको लेकर जल्द ही किसानों का भुगतान किया जाएगा। सभी कार्यवाही पूरी कर ली गई है सिर्फ भुगतान शेष है।
सुशील निगम
कृषि अधिकारी
किसानों का भुगतान एक-दो दिन में उनके खाते में पहुंच जाएगा लगभग 5 करोड रुपए के ई पी ओ साइन हो गए हैं । अब बैंक के द्वारा ट्रांसफर करना शेष रह गया है।
रोहित बघेल
जिला प्रबंधक विपणन संघ