JABALPUR NEWS- माढ़ोताल तालाब का होगा सौंदर्यीकरण:तालाब में पानी पहुंचने में बाधक बन रहे मकान जमींदोज, देखे पूरा वीडियो

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल तालाब की लगभग 280 करोड़ की भूमि शासन के नाम किये जाने के आदेश के बाद आज बुधवार इस भूमि पर बने ऐसे पक्के निमार्णों को बुलडोजरों की सहायता से ध्वस्त करने की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ की गई जो तालाब में पानी पहुंचने में बाधक बन गये हैं ।
कार्यवाही के दौरान मौके पर अपर कलेक्टर एवं एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह मौजूद थे । अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि कलेक्टर डॉ इलैयाराजा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा माढ़ोताल तालाब के सौंदर्यीकरण, गहरीकरण एवं समतलीकरण के शुरू किये जा रहे कार्य के तहत ऐसे सभी पक्के निमार्णों एवं सरंचनाओं को यहां से हटाया जायेगा जिनकी वजह से तालाब दो या अधिक हिस्सों में बंट गया है तथा जो तालाब में पानी के पहुँचने में अवरोध बन गये हैं । उन्होंने बताया कि ऐसे सभी अवरोधों को आज से हटाने की कायज़्वाही प्रारम्भ कर दी गई है । कार्यवाही के दौरान निकलने वाले मलबे को नगर निगम द्वारा अन्य उपयुक्त स्थान पर ले जाया जा रहा है ।