JABALPUR NEWS- जबलपुर लोकायुक्त ने छिंदवाड़ा में की रेड: 10 हजार की रिश्वत लेते सहायक ग्रेड-1 अधिकारी , पंजीयक किया गिरफ्तार
ALSO REED-धुआंधार में 100 फीट ऊपर से जान देने के लिए महिला ने लगाई छलांग
जबलपुर,यशभारत। आवेदक वर्ग के सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस दोबारा रिन्यू करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले देवी प्रसाद ग्यास वंशी सहायक ग्रेड-1 को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कार्यालयीन परिसर जिला , पंजीयक कायाज़्लय छिंदवाड़ा में रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इंद्र कुमार साहू 5 वर्ष सोनपुर मल्टी जिला छिंदवाड़ा ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि कार्यालय जिला पंजीयक कायाज़्लय छिंदवाड़ा में सहायक ग्रेड 1 के पद पर पदस्थ देवी प्रसाद ग्यास वंशी उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत सविज़्स प्रोवाइडर का लाइसेंस रिन्यू करने के नाम पर मांग रहा है जिसके बाद उक्त कायज़्वाही की गई है। कायज़्वाही में लोकायुक्त टीआई स्वप्रिल दास, भूपेंद्र कुमार दीवान सहित अन्य कमीज़् मौजूद रहे।
ALSO REED-चार्जिंग पर लगाया मोबाइल, बैंक खाता हो गया खाली! अकाउंट से ऐसे निकाले जा रहे रुपये, न करें ये गलती