JABALPUR NEWS- होटल गुलजार में तोडफ़ोड़, दो युवकों ने मैनेजर को घसीटकर पीटा पैसे लेन-देन को लेकर हुआ विवाद

जबलपुर यशभारत। मदन महल स्थित होटल गुलजार में बीती रात उस वक्त हंगामा मच गया जब होटल में ठहरे दो युवकों ने पैसों के विवाद तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। होटल मैनेजर ने रोका तो दोनों युवकों ने मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर मामला कायम कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
मदन महल पुलिस ने बताया कि बसंत कुमार शरणागत पिता राम शरणागत 49 वर्ष ने पुलिस को बताया कि वह होटल गुलजार में बतौर मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। बीती रात होटल में रूकने निखिल और नागेश नाम के दो व्यक्ति पहुंचे दोनों ने एक कमरा लिया। एक दिन रूकने के बाद निखिल और नागेश होटल से चैकआऊट के लिए पहुंचे और जब उन्हें होटल का बिल दिया गया तो वह चार्ज को लेकर बहस करने लगे। दोनों युवकों का कहना था कि ज्यादा पैसा लिया जा रहा है, जबकि होटल की तरफ से पहले ही उन्हें चार्ज के बारे में बता दिया गया था।
चार्ज नहीं देने की बात पर हुई बहस
मदन महल पुलिस ने बताया कि दोनों युवक होटल का चार्ज देने तैयार नहीं थे। इसको लेकर होटल के कर्मचारियों से बहस होने लगी और कुछ ही देर में दोनों युवकों ने होटल में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। तोडफ़ोड़ कर रहे युवकों को जब मैनेजर ने रोका तो उसके साथ लात-घूसों से मारपीट की गई।