Jabalpur News: नरसिंहपुर के पास तेज रफ्तार कार पलटी, पति-पत्नी की मौत, छह घायल
जबलपुर, । जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 पर ग्राम रमपुरा के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे कार में दंपती की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों सहित अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायल जबलपुर के ब्यौहारबाग सीएमएस चर्च कंपाउंड निवासी हैं। ये सभी कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 9538 में सवार होकर जबलपुर से मामा ससुर की मिट्टी में शामिल होने इटारसी जा रहे थे।
घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाइवे अलग कराया ताकि आवागमन प्रभावित न हो। घायलों को अलग-अलग एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में उपचार के बाद सभी को जबलपुर रेफर किया गया।
राजमार्ग चौराहा से करीब 20 किमी दूर घटित हादसे में बताया जाता है कि कार की गति काफी अधिक थी और अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, कार डिवाइडर से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गई। चारों चक्?के ऊपर हो गए और ऊपरी हिस्सा सड़क पर गिरने से चपटा हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सुआतला पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाने की कार्रवाई की। वहीं इसके पूर्व ही पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो चुकी थीं।
पुलिस के अनुसार घटना में मौके पर ही जिन महिला की मौत हुई है उनका नाम शालिनी (50) पति सालोगन सेमुअल निवासी घमापुर जबलपुर हैं। वे तिलसानी में ही शासकीय स्कूल में शिक्षिका थीं। इसके अलावा शालिनी के पति सालोमन की जबलपुर आते वक्त मौत हो गई।
जो घायल हैं उनमें मनीषा सिंह (46), स्मर्णा सिंह (36), एलीएजार (55), एल्वी (12), ल्यूकश (दो) और किनसी (सात) है। शालिनी के शव का जहां नरसिंहपुर पुलिस ने पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा, वहीं सालोमन के शव का पीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया। घटना में घायल अन्य की हालत स्थिर है।