JABALPUR NEWS- माता-पिता की डांट से खफा होकर नागपुर से जबलपुर आई छात्रा
आरपीएफ ने पकड़कर समझाईश के बाद परिजनों को किया सुपुर्द
जबलपुर। माता-पिता की डांट से नाराज होकर नागपुर से ट्रेन में बैठकर जबलपुर आई 21 वर्षीय बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा को जबलपुर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने सकुशल हिरासत में लिया और फिर परिजनों को सूचना देकर नागपुर पुलिस के साथ जबलपुर बुलवाया गया। गुरूवार शाम को नागपुर पुलिस के साथ परिजन आरपीएफ जबलपुर आए जहां आरपीएफ की टीम ने समझाईश के बाद छात्रा को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
ALSO REED-income tax evasion : शहडोल के बुढ़ार में कोयला व्यवसायी के यहां आयकर विभाग का छापा
जबलपुर आरपीएफ टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर निवासी 21 वर्षीय पायल बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा है जिसे उसके माता-पिता ने किसी बात पर डांटा था। इससे नाराज होकर वह नागपुर से ट्रेन में बैठकर जबलपुर आ गई। उधर नागपुर में परिजनों के द्वारा बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फिर पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किया तो छात्रा की लोकेशन जबलपुर स्टेशन दिखी। इसके बाद नागपुर पुलिस ने आरपीएफ को सूचना देकर उक्त छात्रा को पकडऩे कहा। इस तरह से आरपीएफ की सजगता से छात्रा किसी दरिंदे के हाथ लगने से पहले बच गई।