जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS:- घमापुर तेलमिल नाले को भर दिया मुर्गे की खाल और पंजे से

,, क्षेत्र में फैल रही बदबू ,,, व्यापारियों ने कलेक्टर से की शिकायत

जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खुले में मांस का विक्रय नहीं होगा परंतु घमापुर शीतलामाई मंदिर के आगे तेलमिल के पास सीएम के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। एक नाला है जिसे मुर्गे की खाल और नाखून से भर दिया गया है। इसी वजह से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में व्यापारियों ने कलेक्टर को शिकायत सौंपी है जिसमें खुले में बिक रहे मांस और नाले में फैल रही गंदगी को दूर करने की मांग रखी गई है।

Add a heading 77


व्यापारियों ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि हर रोज दोपहर में बंशकार मोहल्ले कि गली में नाले के किनारे कुछ लोगों व महिलाओं द्वारा चिकिन दुकानों से भारी मात्रा में मांस के पंख लाकर बाकि बचे अपशिष्टों को नाले में फेंक दिया जाता है व मांस से पंख हटाने का काम कर मुख्य मार्ग में यातायात प्रभावित कर बेचा जाता है। नाले में मांस फेंकने एवं खुले में सड़ा मांस बेचने से आसपास के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। ग्राहक व राहगीरों तथा क्षेत्र के सभी का आनाजाना मुश्किल हो रहा व क्षेत्र में बिमारियां पनप रही हैं। बदबू से हम सभी का जीवन यापन करना असंभव हो रहा हैं। घमापुर पुलिस थाने में कई बार शिकायत कि गई और पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही के नाम पर कई बार उन लोगों व महिलाओं से मांस लेकर नष्ट करने के लिए नाले में फेंका गया परंतु पुलिस के जाते ही उनके बच्चों द्वारा पुनः वह मांस को उसी नाले से उठाकर पानी से धोकर वापस बेचा जाता है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu