जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- फुहारे में भड़की आग: थाना प्रभारी की सतर्कता से बड़ा हादसा टला—देखें…वीडियो…

जबलपुर यश भारत। सोमवार की रात लगभग 10 बजे बड़े फुहारा क्षेत्र में उस समय अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब वहां लगे एक बिजली के खंभे में अचानक स्पार्किंग होने लगी और खंबे के ऊपर लगे जंक्शन बाॅक्स में आग लग गई। जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती उसके पहले कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बिल्डिंग के ऊपर पहुंच कर स्प्रे डालकर आग पर काबू पाया। जैसे ही खंबे मैं आग लगने की जानकारी क्षेत्र में फैली त्योहारों के मौसम में देर रात तक खुला रहने वाला बाजार आनन-फानन में बंद हो गया और अफरातफरी की स्थिति बन गई सोमवार को ही सुबह मेडिकल काॅलेज अस्पताल के बच्चा वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लगी थी और अब रात को यह दूसरी घटना है।