
जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर में बलात्कार का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। शातिर आरोपी ने पहले तो साथ में मजदूरी कर रही तीन बच्चों की माँ और गर्भ से पीडि़ता को अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसाया और फिर उसके साथ धमका कर ज्यादती करता रहा। इतना ही नहीं वह पीडि़ता को घुमाने के बहाने इंदौर भी ले गया, लेकिन वहां से वापस आते ही जैसे ही हवस की भूख शांत हुई, पीडि़ता को छोड़ दिया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को आज सोमवार को सुबह दीनदयाल चौक से उस वक्त दबोच लिया जब आरोपी पुलिस को चकमा देकर शहर से बाहर भागने की फिराक में था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी हैै।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 29 वर्षीय महिला ने बताया कि कुकवा बायपास में रहकर मजदूरी करती है। साथ में बरवटी तहसील शहपुरा थाना बेलखेड़ा निवासी भागचंद उर्फ राजा ने उसे झांसे में लेकर ज्यादती कर दी । बताया जाता है कि पीडि़ता को आरोपी इंदौर घुमाने के लिए कहकर लेकर गया था वहां भी उसके साथ अभद्रता की गई और वापस आते ही उसे छोड़ दिया।
घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा
पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस टीम गठित कर, आरोपी के गांव व रिश्तेदारी में जगह-जगह छापेमार कार्रवाई की गई। लेकिन आरोपी लगातार चकमा देता रहा। जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शहर छोडऩे की फिराक में अंतरराज्यीय बस स्टेंड दीनदयाल बस स्टेंड जा रहा है और फिलहाल चौक में खड़ा है। जिसके बाद आरोपी को जाल बिछाकर घेराबंदी करते हुए दबोच लिया गया।