Jabalpur News पनागर में भोजन करने बैठे नाबालिग की दर्दनाक मौत : पंखा सुधारते हुए करंट से झुलसा

जबलपुर, यशभारत। पनागर में मजदूरी कर घर लौटे एक 17 वर्षीय नाबालिग की करंट लगने दर्दनाक मौत हो गयी। पूरा मामला ग्राम इमलई का है। मृतक घर के बरामदे में बैठकर भोजन कर रहा था, तभी अचानक पंखा बंद हो गया। जिसके बाद वह पंखा को ठीक करने उठा, लेकिन वायर खुली थीं। जल्दबादी में नाबालिग ने ध्यान नहीं दिया और मोटर से चिपक कर बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे के बाद परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया तो वही जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली, देखते ही देखते अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजू चौधरी 45 वर्ष निवासी ग्राम इमलई ने सूचना दी कि उसका 17 वर्षीय बेटा उसके साथ मजदूरी करता है । देर रात अपने परिवार के साथ घर की परछी में बैठकर खाना खा रहा था, तभी अचानक पंखा बंद होने से बिजली का तार ठीक करने बिजली मोटर के पास गया और वायर ठीक करते समय बिजली का करंट लग गया। जिसके बाद नाबालिग को पनागर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।