JABALPUR NEWS-नगर निगम अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ भाजपा व कांग्रेस पार्षद पहुंचे सदन में

जबलपुर यश भारत। नगर निगम अध्यक्ष पद को लेकर हो रहे चुनावों की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है भारतीय जनता पार्टी की ओर से रिंकू विज ने अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है कांग्रेस की तरफ से अयोध्या तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है । कांग्रेस पार्षद लगभग 11:00 बजे नगर निगम पहुंच गए थे वहीं भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जो कि 2 दिन से एक निजी होटल में रुके हुए थे वह लगभग 11:30 बजे एक बस के माध्यम से होटल से नगर निगम पहुंचे हैं ।अध्यक्ष चुनावों में एक और जहां भारतीय जनता पार्टी के पास 44 वोट हैं वहीं कांग्रेस के पास 26 वोट हैं इसके अलावा 8 निर्दलीय व अन्य पार्टियों के पार्षद है ऐसे में भाजपा का पलड़ा मजबूत दिख रहा है। कांग्रेस द्वारा जो भाजपा में सेंधमारी की कोशिश की गई थी वह सफल होती नहीं दिख रही है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो भाजपा के खेमे में तोड़फोड़ नहीं हुई है । ऐसे में भाजपा का पलड़ा भारी माना जा रहा है।