Jabalpur News : छत मेरी पर बेटा मेरा नहीं…..बेघर हो गई माँ!
- आधुनिकता के दौर में भौतिकवाद चरम पर

- अनुराग तिवारी
जबलपुर, यशभारत। आधुनिकता के इस दौर में भौतिकवाद चरम पर है। जिसके चलते मानवीय रिश्तों की अब परिभाषा भी बदल गयी है। जिसका एक मामला आज एसपी कार्यालय में उस वक्त सामने आया जब बेटे की प्रताडऩा से तंग आकर मां दर-दर भटकती हुई पहुंची और रोते हुए अपनी व्यथा बताई।
एएसपी गोपाल खांडेलकर के पास शिकायत लेकर पहुंची चेन बाई ने बताया कि वह पेशे से मजदूरी करती है। उसका प्रेम सागर थाना हनुमानताल में घर है। लेकिन उसका बेटा सोनू वंशकार उसके साथ आए दिन मारपीट करता है।
घर मेरा है….निकलों बाहर
पीडि़ता ने रोते हुए बताया कि मकान उसका है। लेकिन बेटा सोनू उसे घर से बेघर करने आमादा है। उसका कहना है कि अब यह उसका घर है। आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है।
छुड़ा लेता है रुपये
पीडि़ता ने बताया कि बेटा शराब पीने का आदी है। दिनभर आवारा घूमता है और रात होते ही शराब के लिए रुपये मांगता है। यदि ना दो तो मारपीट करता है। स्थिति यह है कि अब घर चलाने के लिए भी उसके पास रुपये नहीं बचते। ऐसे हालत में वह जाए तो जाए कहां? जिसके बाद पुलिस ने शिकायती आवेदन
को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
चंद सांसे बचीं है…शांति से कट जाए जीवन
पीडि़ता का कहना था कि उसका जीवन कुछ दिनों का ही है। ऐसे में वह शांति से कट जाए और बेटा उसका पिंड छोड़ दे। नहीं तो वह ऐसे हालातों में जी नहीं पाएगी। उसका कहना था कि मोहल्ले के लोगों और आसपास के रिश्तेदारों ने भी समझाने का प्रयास किया। लेकिन बेटा अपनी मर्जी का मालिक है।