JABALPUR NEWS- कलेक्टर फिर पहुंचे मेडिकल अस्पतालःसुंदर और अच्छा दिखे मेडिकल इसलिए सुधार करो
अतिक्रमण को लेकर सख्त दिखे कलेक्टर, वाहन स्टेण्ड व्यवस्था बदलने के लिए निर्देश
जबलपुर, यशभारत। अपनी अलग कार्यप्रणाली के दम पर पहचान बना चुके जिला कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी आज शुक्रवार एक बार फिर मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय की मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहंुचे। कलेक्टर ने मेडिकल स्टाफ के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि अपना मेडिकल सुंदर और अच्छा दिखे इसके लिए बहुत सुधार की जरूरत है। कलेक्टर ने वाहन स्टेण्ड व्यवस्था बदलने के निर्देश दिए। वाहन स्टेण्ड संचालक से कहा कि वह मैन गेट के सामने वाहन खड़े न कराए। वाहन खड़े होने से यहां पहंुचने वाले मरीज और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
फिर कैसे जम गए अतिक्रमण
कलेक्टर जब मेडिकल का निरीक्षण करने पहंुचे तो उन्होंने गेट के बाहर जमे अतिक्रमणों को लेकर नाराजगी दिखाई। अधिकारियों से कहा कि पिछले दिनों तार की फेसिंग कराने के बाबजूद ठेले-टपरे जम गए । मैन गेट बांयी तरफ मंदिर के पास जमे चाय-पान के टपरों को भी अलग कर सामग्री जप्त की गई है।
रैन बसेरा में 6 कर्मचारियों की तैनाती की जाए
कलेक्टर ने रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि यहां देख-रेख करने वाले कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है। रैन बसेरा में कम से कम 6 कर्मचारियों को तैनाती की जाए जो हमेशा निगरानी कर सकें। मरीज के परिजनों को परेशानी न हो इसका ध्यन भी रख सकें।
देखने के लिए बनी है क्या पुलिस चैकी
रैन बसेरा निरीक्षण के बाद कलेक्टर पुलिस चैकी पहंुचे जहां पर ताला लगा देखकर नाराज हुए। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस स्थापित होने का मकसद यही है कि यहां पर मरीज के परिजन अपनी समस्या लेकर पहंुचे लेकिन यहां पर पुलिस कर्मी 10 बजे तक नहीं पहंुच रहे हैं इस व्यवस्था को तत्काल सुधार जाए।