तेज बारिश से भीगा जबलपुर, मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला, अगले 48 घंटे तक बारिश के आसार

तेज बारिश से भीगा जबलपुर, मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला, अगले 48 घंटे तक बारिश के आसार
जबलपुर, यश भारत। जबलपुर में शनिवार देर शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी अब तेज बारिश में तब्दील हो गई है। फिलहाल शहर में कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है और मौसम पूरी तरह से भीग चुका है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और हवाएं भी तेज गति से चल रही हैं, जिससे मौसम में अचानक ठंडक घुल गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अभी अगले 24 से 48 घंटे तक जबलपुर और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम कार्यालय प्रभारी डी.के. तिवारी ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बारिश के चलते अब तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
वर्तमान में आद्रता का स्तर 29% आंका गया है जो बारिश के साथ और बढ़ सकता है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में भी तेज हवाएं चल सकती हैं और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और वज्रपात (आकाशीय बिजली) की भी आशंका बनी हुई है। नागरिकों से अपील की गई है कि बारिश और संभावित वज्रपात को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें।
गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था, लेकिन इस बार बारिश के चलते तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हो रही है।