जबलपुर: पेट्रोल पंप के पास कार में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी
तीन पट्टी चौक के पास एक बड़ा हादसा टल गया

जबलपुर: पेट्रोल पंप के पास कार में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी
जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पट्टी चौक के पास एक बड़ा हादसा टल गया। पेट्रोल पंप के नजदीक अचानक एक चलती कार के बोनट से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तभी मौके से गुजर रहे ओमती थाने के दो प्रधान आरक्षक महेंद्र शुक्ला और मनीष बघेल ने स्थिति को भांपते हुए फौरन कार्रवाई की। उन्होंने बिना एक पल गंवाए अपनी गाड़ी में रखे अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल करके आग पर काबू पाया।
अगर समय रहते इन पुलिसकर्मियों ने तत्परता न दिखाई होती तो पेट्रोल पंप के इतने करीब लगी आग से कोई भी बड़ी और अप्रिय घटना घट सकती थी। इन दोनों प्रधान आरक्षकों की सूझबूझ और बहादुरी की वजह से न सिर्फ कार को बड़ा नुकसान होने से बचाया गया, बल्कि एक संभावित बड़े हादसे को भी टाल दिया गया।







