ITR Filing Deadline Extended आईटीआर भरने वालो के लिए अच्छी खबर आयकर विभाग ने किया बड़ा ऐलान जाने डिटेल्स

ITR Filing Deadline Extended आईटीआर भरने वालो के लिए अच्छी खबर आयकर विभाग ने किया बड़ा ऐलान जाने डिटेल्स आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की आयकर विभाग ने टैक्स भरने वालो के लिए एक बहुत ही शानदार खुशखबरी दी है। जी हां और इस आयकर विभाग के द्वारा बहुत लोगों के आईटीआर फाइल करने की तारीख को आगे भी बढ़ा दिया है।जी हां और आयकर विभाग ने धर्मार्थ ट्रस्ट, धार्मिक संस्थानों और पेशेवर निकायों के लिए इनकम टैक्स भरने की लिमिट को 1 महीने को बढ़ाकर के 30 नवंबर कर दिया है। और उसके साथ में कंपनी के लिए आटीआर रिटर्न की तारीख को आगे बढ़ाया है।और उससे टैक्सपेयर्स की इससे मौज हो गयी है। आगे की डिटेल्स आप इस पोस्ट में देख सकते है।

जाने कब तक बढ़ी तारीख
आपको इस तारीख के बारे में बता देते है की आयकर विभाग की तरफ से किसी फंड और ट्रस्ट, संस्थान या फिर किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक व चिकित्सकीय संस्थान के द्वारा फॉर्म 10B या फिर 10BB में 2022-2023 के लिए ऑडिट रिपोर्ट को पेश करने की तारीख को भी एक महीने के बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 तक कर दिया गया है।
रिटर्न तारीख को बढ़ाया गया
जी हां इस रिटर्न की तारीख को बढ़ाया गया है और इस आयकर विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि इस फाइनेंशियल 2023-2024 के लिए फॉर्म ITR-7 में इनकन टैक्स रिटर्न दायर करने की तारीख को भी तय कर दिया है जो कि 31 अक्टूबर 2023 है और उसको अब 30 नवंबर 2023 तक आगे बढ़ा भी दिया गया है।और ITR-7 राजनीतिक दलों के अतिरिक्त धार्मिक कामों में शामिल होने वाले संस्थानों के द्वारा ITR दाखिल किया जाता है।
फाइनेंशियल डिपार्टमेंट ने दी जानकारी
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की उसके अलावा आयकर विभाग ने यह भी बता दिया है की कंपनियों के लिए भी ITR की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। और उसमे एक बयान में ऐसा भी कहा गया है कि इस फाइनेंशियल ईयर फॉर्म ITR-7 में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय अवधि को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर 2023 कर दिया गया है।

ई-फाइलिंग डेस्क का किया गया गठन
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की आयकर विभाग की ओर से रिटर्न जमा करने में आने वाली सभी दिक्क्तों को दूर करने के लिए ई-फाइलिंग डेस्क का गठन किया गया है। और वहीं मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कुल मिलाकर के फाइनेंशियल ईयर के लिए डायरेक्ट टैक्स 18.29 फीसदी से बढकर के अब 9.87 लाख करोड़ रुपये जमा हुआ है, जी हां और पिछले फाइनेंशियर ईयर की समान अवधि में 8.34 लाख करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़े;-
ITR Filing Deadline Extended आईटीआर भरने वालो के लिए अच्छी खबर आयकर विभाग ने किया बड़ा ऐलान जाने डिटेल्स