रामपुर चौराहे से ग़ौरीघाट पहुंचने में लग गए तीन घंटे पूरे जाम में नहीं दिखा यातायात का एक भी सिपाही

रामपुर चौराहे से ग़ौरीघाट पहुंचने में लग गए तीन घंटे पूरे जाम में नहीं दिखा यातायात का एक भी सिपाही
जबलपुर यश भारत।गौरीघाट रोड पर गुरुवार की रात ऐसा भीषण जाम लगा कि न सिर्फ आम बल्कि खास भी हलकान हो गए। रात करीब आठ बजे गौरीघाट रोड पर रेतनाका लेकर बिग बाजार के आगे की तरफ तीन किमी तक लंबा जाम लग गया, जिससे सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। जल्दी आगे निकलने की होड़ में स्थिति इतनी भयावह हो गई कि वाहन तिलभर भी नहीं खिसक पा रहे थे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस का कोई सिपाही भी नहीं था। हालांकि बाद में पुलिस ने पहुंचकर एक-एक करके वाहनों को आगे निकाला और करीब तीन घंटे बाद यातायात बहाल हो सका।नर्मदा जल पहुंचाने के लिए गौरीघाट रोड पर खोदाई कर पाइपलाइन बिछाई जा रही है। जिसके कारण जाम के हालात बन रहे हैं। वहीं शनिवार को अवकाश का दिन होने से भी अधिकांश लोग मां नर्मदा के दर्शन करने और कुछ खरीददारी करने बिग बाजार पहुंचे थे। इस तरफ गौरीघाट रोड पर यातायात का दबाब बढ़ गया था।